(1)
आया भाग्य से
सुहागनों का दिन
करवाचौथ।
आया भाग्य से
सुहागनों का दिन
करवाचौथ।
(2)
रूप निखरे
सोलह श्रृंगार सा
सुहागन का।
सोलह श्रृंगार सा
सुहागन का।
(3)
माँग सिन्दूरी कलाई भर चूड़ी
चाँद पूजती।
चाँद पूजती।
(4)
नारी जीवन
ममता और प्रेम
सौभाग्यशाली।
ममता और प्रेम
सौभाग्यशाली।
(5)
खुशियों भरा
जीवन हो सबका
यही प्रार्थना।
जीवन हो सबका
यही प्रार्थना।
(सुबह ‘सरगी’ करते हुए कुछ हाईकु बने, जिन्हें यहाँ सभी के साथ बाँट रही हूँ।)
22 comments:
अनेक नारी
पथ नेक
करवाचौथ
ऊपरी टिप्पणी रद्द करें, इसे पढ़ें
अनेक नारी
नेक पथ
करवाचौथ.
अच्छी है
आपकी प्रस्तुति
जारी रहे
ये हाईकू नहीं है.
उम्र मेरी और
भूखे वो
करवा चौथ ।
आपके ब्लॉग पर कई दिनों से आने की इच्छा थी । कई जगह आपकी टिप्पणियाँ देखता था तो महसूस करता था कि इन्हें पढा जाए । मैं मानता हूँ कि लेख कहीं लेखक की मूल प्रकृति का परिचयक है ।
साधुवाद
संजय गुलाटी मुसाफिर
सुंदर लिखा
अच्छा लगा
लिखते रहें
सुंदर ……आपको भी बहुत बधायी
अविनाश जी, काकेश जी, संजीत जी, संजय जी क्या बात है।
कवितामय
टिप्पणी पढ़कर
आनन्दमय हुआ मन।
संजय जी की बात सौ प्रतिशत सही है कि लेख लेखक की प्रकृति का परिचायक है। मैं भी इस बात को मानती हूँ।
पारुल जी मेरी शुभकामनाएँ भी स्वीकारें, बहुत अच्छा लगा आप सभी के आज दर्शन हुए।
धन्यवाद।
अतिसुन्दर
विभोर हुआ मन
पाओ खुशियाँ ।
बढ़िया रहा
करवाचौथ पे जो
हाईकु रचे.
--बहुत बहुत बधाई.
करवा चौथ पर अच्छी रचना...
बहुत सुन्दर, पढ़ कर मन को बहुत अच्छा लगा.........
आपको भी बहुत बहुत बधाई........
करवाचौथ वैसे तो फैशन स्टेटमेंट ज्यादा हो गया है। लेकिन, महान भारतीय नारी का एक मजबूत पक्ष भी है ये। अच्छा लिखा है।
सुंदर रचना
भरी भावना
करवा चौथ
चलिये बहुत सारी भावनाओं से हम रुबरू हो रहे हैं।
आदरणीया,
आपका ब्लॉग देखकर प्रसन्नता हुई। रंगकर्मी परिवार आपके इस प्रयास का प्रशंसा करता है।
आपके द्वारा लिखे गये लेख और रचनाऐ रंगकर्मी से जुड़े सभी साथियों को भा रहे है। इस लिये
हम आपको रंगकर्मी की सदस्यता के लिये आमंत्रित करते है। यदि आपकी सहमति हो तो हमें
इसी आईड़ी पर अपना जीमेल आईड़ी मेल करें। आपकों रंगकर्मी के संचालक श्री परवेज़ सागर की
और से रंगकर्मी का लिंक भेज दिया जायेगा।
धन्यवाद
रंगकर्मी परिवार
humrangkarmi@gmail.com
आदरणीया अर्बुदा जी
सुंदर हाइकु हैं …
आभार
☆★☆★☆
♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡
सभी दम्पतियों को करवाचौथ की हार्दिक मंगलकामनाएं !
-राजेन्द्र स्वर्णकार
♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡
बढ़िया ,करवा चौथ की शुभकामनाएं |
नई पोस्ट मैं
sundar haiku.......karwachauth ki shubhkamnayen...
अनुपम भाव संयोजन ..... अनंत शुभकामनाएं
पती भी करे व्रत
पत्नी के संग
तब सही करवा चौथ .
व्रत सिखाये
संयम नियम
इसी लिये उपवास।
करवा चौथ पर
आपके हाइकू
अच्छे लगे
Post a Comment