Sunday, October 28, 2007

करवाचौथ पर कुछ हाईकु



(1)
आया भाग्य से
सुहागनों का दिन
करवाचौथ।



(2)
रूप निखरे
सोलह श्रृंगार सा
सुहागन का।

(3)
माँग सिन्दूरी
कलाई भर चूड़ी
चाँद पूजती।




(4)
नारी जीवन
ममता और प्रेम
सौभाग्यशाली।

(5)
खुशियों भरा
जीवन हो सबका
यही प्रार्थना।
(सुबह ‘सरगी’ करते हुए कुछ हाईकु बने, जिन्हें यहाँ सभी के साथ बाँट रही हूँ।)

22 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

अनेक नारी
पथ नेक
करवाचौथ

अविनाश वाचस्पति said...

ऊपरी टिप्पणी रद्द करें, इसे पढ़ें

अनेक नारी
नेक पथ
करवाचौथ.

काकेश said...

अच्छी है
आपकी प्रस्तुति
जारी रहे

ये हाईकू नहीं है.

Sanjay Gulati Musafir said...

उम्र मेरी और
भूखे वो
करवा चौथ ।

आपके ब्लॉग पर कई दिनों से आने की इच्छा थी । कई जगह आपकी टिप्पणियाँ देखता था तो महसूस करता था कि इन्हें पढा जाए । मैं मानता हूँ कि लेख कहीं लेखक की मूल प्रकृति का परिचयक है ।

साधुवाद
संजय गुलाटी मुसाफिर

Sanjeet Tripathi said...

सुंदर लिखा
अच्छा लगा
लिखते रहें

पारुल "पुखराज" said...

सुंदर ……आपको भी बहुत बधायी

arbuda said...

अविनाश जी, काकेश जी, संजीत जी, संजय जी क्या बात है।
कवितामय
टिप्पणी पढ़कर
आनन्दमय हुआ मन।
संजय जी की बात सौ प्रतिशत सही है कि लेख लेखक की प्रकृति का परिचायक है। मैं भी इस बात को मानती हूँ।
पारुल जी मेरी शुभकामनाएँ भी स्वीकारें, बहुत अच्छा लगा आप सभी के आज दर्शन हुए।
धन्यवाद।

मीनाक्षी said...

अतिसुन्दर
विभोर हुआ मन
पाओ खुशियाँ ।

Udan Tashtari said...

बढ़िया रहा
करवाचौथ पे जो
हाईकु रचे.


--बहुत बहुत बधाई.

आभा said...

करवा चौथ पर अच्छी रचना...

Abha Gupta said...

बहुत सुन्दर, पढ़ कर मन को बहुत अच्छा लगा.........

आपको भी बहुत बहुत बधाई........

Batangad said...

करवाचौथ वैसे तो फैशन स्टेटमेंट ज्यादा हो गया है। लेकिन, महान भारतीय नारी का एक मजबूत पक्ष भी है ये। अच्छा लिखा है।

Asha Joglekar said...

सुंदर रचना
भरी भावना
करवा चौथ

aarsee said...

चलिये बहुत सारी भावनाओं से हम रुबरू हो रहे हैं।

Unknown said...

आदरणीया,
आपका ब्लॉग देखकर प्रसन्नता हुई। रंगकर्मी परिवार आपके इस प्रयास का प्रशंसा करता है।
आपके द्वारा लिखे गये लेख और रचनाऐ रंगकर्मी से जुड़े सभी साथियों को भा रहे है। इस लिये
हम आपको रंगकर्मी की सदस्यता के लिये आमंत्रित करते है। यदि आपकी सहमति हो तो हमें
इसी आईड़ी पर अपना जीमेल आईड़ी मेल करें। आपकों रंगकर्मी के संचालक श्री परवेज़ सागर की
और से रंगकर्मी का लिंक भेज दिया जायेगा।
धन्यवाद
रंगकर्मी परिवार

Unknown said...

humrangkarmi@gmail.com

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...



आदरणीया अर्बुदा जी
सुंदर हाइकु हैं …

आभार

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...




☆★☆★☆


♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡
सभी दम्पतियों को करवाचौथ की हार्दिक मंगलकामनाएं !
-राजेन्द्र स्वर्णकार
♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡


कालीपद "प्रसाद" said...

बढ़िया ,करवा चौथ की शुभकामनाएं |
नई पोस्ट मैं

मुकेश कुमार सिन्हा said...

sundar haiku.......karwachauth ki shubhkamnayen...

सदा said...

अनुपम भाव संयोजन ..... अनंत शुभकामनाएं

Asha Joglekar said...

पती भी करे व्रत
पत्नी के संग
तब सही करवा चौथ .

व्रत सिखाये
संयम नियम
इसी लिये उपवास।

करवा चौथ पर
आपके हाइकू
अच्छे लगे

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...